युवाओं के लिए सुनहरा मौका। ( golden chance)में नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान (rajasthan) में कॉन्स्टेबल के 67 (constable 67 )पदों पर भर्ती निकली है। इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल,(police constable ) कांस्टेबल ड्राइवर, कॉन्स्टेबल बैंड और पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है।
Read more :Govt Job : सुनहरा मौका, ONGC ने मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
स्पोट्र्स कोटे के तहत होने वाली इस भर्ती में दसवीं पास और बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन स्पोट्र्स ट्रायल और मेडिकल वैरिफिकेशन( medical verification) के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए 28 फरवरी तक राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
योग्यता( Qualification)
जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
आरएसी और एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
पुलिस दूरसंचार – फिजिक्स (physics)और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस (license) चाहिए।
चयन प्रक्रिया ( selection process )
उम्मीदवारों का सिलेक्शन(selection ) चार चरणों में किया जाएगा।
डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन
स्पोट्र्स ट्रायल
फिजिकल मेजरमेंट (PMT)
मेडिकल एग्जामिनेशन
कितना होगा आवेदन शुल्क ( application fees)
राजस्थान पुलिस में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल / ओबीसी / एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 500 रुपये का भुगतान शुल्क जमा करना होगा।
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन( how to apply)
उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruitment2.rajasthan.gov.in/ के जरिए भी इन पदों कॉन्स्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन(online ) कर सकते हैं।