सुकमा। sukma नक्सलियों naxalite के खिलाफ पुलिस police लगातार कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई के डर से कई नक्सली खुद सरेंडर surrender कर रहे हैं, जिससे दहशतगर्दों का संगठन कमजोर पड़ता जा रहा है. ऐसे में लाल आतंक को एक और बड़ा झटका लगा है. जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर 4 महिला women सहित 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण surrender कर दिया है.
also read : BANK HOLIDAY : मार्च में 13 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा ले जरुरी काम, देखें लिस्ट
बता दें कि पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में सक्रिय 4 महिला सहित 19 नक्सली naxalite आरोपियों ने आत्मसमर्पण surrender कर दिया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों में तीन पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1-1 लाख का इनाम घोषित किया गया था.