मुम्बई। आज शुक्रवार यानी 19 जून 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 87.51 अंक की तेजी के साथ 34295.56 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 27.75 अंक की तेजी के साथ 10119.40 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1005 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 809 शेयर तेजी के साथ और 159 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 37 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
बजाज फिनांस का शेयर करीब 71 रुपये की तेजी के साथ 2,596.75 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 143 रुपये की तेजी के साथ 5,570.60 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 323.20 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्ले स्टील का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 196.40 रुपये के स्तर पर खुला।
बीपीसीएल का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 375.95 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
इनफोसिस का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 706.00 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 576.35 रुपये के स्तर पर खुला।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 504.00 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 217.25 रुपये के स्तर पर खुला।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 342.40 रुपये के स्तर पर खुला।