हिंदू धर्म महाशिवरात्री का दिन किसी महापर्व से कम नहीं होता और इसी पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार 1 मार्च यानी की कल पूरे देशभर में मनाया जाएगा।इस दिन शिवजी के भक्त पूरे मन से भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-अर्चना करते हैं।
शिवरात्रि के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन हरे रंग के वस्त्र ( dress)पहनने वालों से भगवान शिव(god shiv) काफी प्रसन्न रहते हैं। इसके अलावा लाल, सफेद, पीला और संतरी रंग पहनना भी काफी शुभ माना जाता है।महाशिवरात्रि पर काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है।
इन बातों का रखे ध्यान
महाशिवरात्री के दिन शिवलिंग (Shivalinga) पर चढ़ायी गई सामग्री का सेवन ना करें क्योंकि इसे अशुभ माना गया है।
महाशिवरात्री के दिन जो व्रत रखते हैं उन्हें काले और डार्क रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
पूजा मुहूर्त( subh muhurat)
पहले पहर की पूजा-1 मार्च की शाम को 6:21 मिनट रात के 9:27 मिनट तक होगी।
Read more : Saturday Upay : आज के दिन ये खास उपाय देंगे मनचाही सुख-समृद्धि, अवश्य आजमाएं
दूसरे पहर की पूजा-1 मार्च की रात्रि 9:27 मिनट से रात्रि के 12:33 मिनट तक होगी।
तीसरे पहर की पूजा- 1 मार्च की रात 12:33 मिनट से सुबह 3:39 मिनट तक होगी।
पूजा विधि ( worship)
हालांकि भक्त चारों प्रहर में से अपनी सुविधानुसार यह पूजन कर सकते हैं. साथ ही महाशिवरात्रि के दिन रात्रि जागरण का भी विधान है. इस दिन मिट्टी के पात्र या तांबे के लोटे में जल, मिश्री, कच्चा दूध डालकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, आंकड़े के फूल, चावल आदि अर्पित करना चाहिए. इस दिन महामृत्युंजय मंत्र या शिव के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए.