अक्सर हम लौंग का उपयोग गरम मसाले या माउथ फ्रेशनर ( mouth freshner)के तौर पर रोजाना की जिंदगी में होता है. यह सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है।लेकिन इसके अलावा सनातन धर्म में पूजा-पाठ और कई तरह के उपायों-टोटकों में भी लौंग का इस्तेमाल प्रमुखता से होता है।सामान्य सी लगने वाली लौंग के उपाय बेहद ताकतवर होते हैं।इनसे घर में सुख-समृद्धि ( happiness)बढ़ती है और खूब
Read more : Vastu Tips : पैसे को चुंबक की तरह खींच लाएगा चांदी का कछुआ, ये वास्तु उपाय आपको करेंगे मालामाल
नकारात्मकता दूर ( negativity)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि रोज सुबह घर के मंदिर में भगवान(god ) की आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डालकर आरती करें तो इससे घर की नकारात्मकता ( negative)खत्म होती है।
बीमारियां को करता है दूर ( health problems)
यदि घर का कोई सदस्य बार-बार बीमार हो रहा हो या घर में अक्सर झगड़े(fight ) हों तो तवे पर 6-7 लौंग जलाकर घर के किसी कोने में रख दें। यह उपाय हर 2 से 4 दिन में करते रहें। कुछ ही दिन में फर्क नजर आ जाएगा।
घर में आई तंगी को करता है दूर ( home condition)
कड़ी मेहनत के बाद भी आर्थिक स्थिति में सुधार न हो तो 7 लौंग और 7 काली मिर्च को अपने सिर पर से घुमाकर ऐसी जगह फेंक दें जहां कोई आता-जाता ना हो।इन लौंग-काली मिर्च (mirchi )को चारों दिशाओं में फेंके।इसके बाद मुड़कर ना देखें। कुछ ही दिन में आर्थिक हालात बदल जाएंगे।
धन हानि के लिए ( money)
कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी (hamunjii )की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।