देश में पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव (Assembly Election) अब अपने अंतिम चरण में आ चुका है। उत्तरप्रदेश (UP) में अब केवल दो चरणों का मतदान (Polling) शेष रह गया है, इसके बाद 10 मार्च को परिणाम सामने आ जाएंगे। सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) के अपने दावे हैं, इस बीच अपने विवादित बयानों को लेकर सूर्खियों में रहने वाले अभिनेता कमाल आर खान (Actor Kamal R Khan) का एक और विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) को देश छोड़ने की सलाह दे डाली है।
कमाल खान (Kamal Khan) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) को लेकर भी आए दिन ट्वीट करते रहते हैं। जिसपर लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं। वहीं इस बार कमाल आर खान ने ट्वीट में लिखा, ‘सर गुड मॉर्निंग! सर जाने का टाइम आ गया है, बस 9 दिन बाकी हैं। इसके बाद केआरके (KRK) ने दूसरा ट्वीट किया। जिसमें आगे उन्होंने लिखा, गोरखपुर के पास ही नेपाल है। योगी जी के पास उसी रास्ते से कल्टी मार कर अंडरग्राउंड होने का अच्छा विकल्प हैं।’ उनके इस ट्वीट से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1498529678679756807?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1498529678679756807%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fcountry%2Fbollywood-actor-advised-chief-minister-yogi-to-leave-the-country-the-tweet-created-panic-806253.html
अभिनेता के इस ट्वीट से सोशल मीडिया में भी खलबली मच गई। जिसके बाद अब कमाल खान लोग जमकर खरी खोटी सुना रहे है। कई यूजर्स ने एक्टर के पुराने ट्वीट को लेकर भी सवाल कर रहे हैं। विनय कुमार नाम के एक यूजर ने केआरके का पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,” जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा।” बता दें कि इस ट्वीट में कमाल ने लिखा था, ”आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च को योगी जी की हार नहीं हुई तो फिर मैं कभी वापस भारत नहीं लौटूंगा। जय बजरंग बली।”