पॉपुलर रियलिटी शो reality show शार्क टैंक इंडिया shark tank india में कई लोगों ने दिलचस्प आइडियाज शार्क्स के सामने पेश किए हैं. कुछ के इनोवेटिव innovative और पोंटेंशियल potential आइडियाज शार्क्स कुछ के इनोवेटिव और पोंटेंशियल आइडियाज शार्क्स को पसंद आए तो कुछ रिजेक्ट भी हुए. इन प्रतिभाशाली आंत्रप्रेन्योर्स में एक नाम ऐसा भी है जो अभी महज 19 साल के है।
19 साल के निहाल सिंह आदर्श एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग स्टूडेंट engineering student हैं जिन्होंने कोविड पीपीई किट ppe kit के लिए एक दिलचस्प आइडिया निकाली है. उन्होंने शार्क्स के सामने अपने आइडिया को प्रैक्टिकली दिखाया जिससे शार्क्स इंप्रेस नजर आए. लेकिन मजेदार बात तो तब हुई जब निहाल ने अपना ऑफर रखा. उन्होंने ऑफर के तौर पर शार्क्स को दो पर्सेंट इक्विटी के लिए मात्र 101 रुपये इन्वेस्ट करने को कहा. अभी उनकी कंपनी की मौजूदा वैल्यू 5050 रुपये है.
शार्क्स ने एक्सेप्ट की डील
101 रुपये के इन्वेस्टमेंट ऑफर ने शार्क्स अनुपम मित्तल, गजल अलघ, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अश्नीर ग्रोवर और नमिता थापर को बेहद प्रभावित किया। शार्क्स ने निहाल के आइडिया को अच्छा बताया पर उनकी खामियों को भी प्वाइंट आउट किया. बाद में सभी शार्क्स निहाल के आइडिया में इन्वेस्ट करने को राजी भी हुए है। लेंसकार्ट के संस्थापक पीयूष बंसल ने अपना फोन नंबर भी शेयर किया. सभी शार्क्स निहाल के इनोवेटिव आइडिया और परिपक्वता देखकर चकित रह गए थे.