बड़गांव थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर(sad news ) सामने आ रही है।यहां एक पुलिस की गाड़ी ने बाईक सवार को ठोकर मारी।जिससे 1 युवक की मौत और 2 युवक लापता हो गए है।
Read more : CG सड़क हादसा ब्रेकिंग : दो बाइक की आमने सामने से ज़बरदस्त भिड़ंत… 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत… 3 की हालत गंभीर
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक गाड़ी पुल से नदी में गिरी। जिसमें 2 युवक लापता हो गए है और उन्हें ढ़ुढ़ने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है। ये पूरा मामला बड़गांव थाना क्षेत्र का है।वहीं इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। घटना के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या( number) में घटना स्थल में पहुंच गए है और वहां जमकर पुलिस( police) के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना( road accident)
CG में सड़क हादसों में 2773 मौतें:6 महीने में 5376 लोग हुए घायल, अकेले जून में ही 455 ने तोड़ा दम, 29 प्रतिशत बढ़ गए मौत के आंकड़े; सबसे ज्यादा बाइक(bike ) चलाने वालों ने गंवाई जान छत्तीसगढ़(chattisgharh ) के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे(accident ) में 5376 लोग घायल हुए हैं।
तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने ( high speed)
समीक्षा के दौरान ये पाया गया की प्रदेश में तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं यह भी बताया गया है कि प्रदेश में नेशनल हाईवे में 752 मामलों में 845 व्यक्तियों, स्टेट हाईवे में 499 प्रकरणों में 547 एवं अन्य मार्ग में 1303 प्रकरणों में 1363 लोगों की जान गई है।