वास्तु शास्त्र में घर के हर कमरे, किचन, बॉथरूम, स्टडी रूम, गार्डन आदि की दिशा बताने के साथ-साथ प्लांट्स के बारे में बताया गया है।वैसे भी पौधों का वास्तु शास्त्र (vastu shastra) गहरा संबंध है। पौधों का चुनाव, उन्हें रखने की सही दिशा और उनसे जुड़े उपाय उस जगह पर सकारात्मक( positive) या नकारात्मक (negative)ऊर्जा का कारण बनते हैं।
Read more : Vastu Tips : घर में रखें ऊंट की ऐसी मूर्ति, 7 पीढ़ियों तक खत्म नहीं होगा धन और सम्मान
इन बातों का रखें ध्यान( precaution)
हिंदू धर्म में बरगद और पीपल के पेड़ को बहुत शुभ( subh) माना गया है लेकिन ये पेड़ घर में होना कई मुसीबतों-दुखों का कारण बनते हैं।ये पेड़ मंदिर या सार्वजनिक स्थान पर ही लगाना चाहिए।
– घर के अंदर या बाहर पेड़-पौधों का होना सकारात्मकता( positive) लाता है, हवा को शुद्ध रखता है।लेकिन गलत जगह पर लगा पेड़-पौधा नुकसान कराता है।वास्तु शास्त्र ( vastu shastra) मुताबिक घर के ठीक सामने या बीच में कभी भी कोई पेड़-पौधा नहीं लगाना चाहिए। इससे जीवन ढेरों परेशानियों से घिर जाता है।
– वास्तु शास्त्र के मुताबिक फलदार पेड़ जैसे आम, जामुन, केला, दूधिया पेड़ जैसे महुआ, पीपल ( pipal)और कांटेदार पेड़ जैसे बबूल, बेर आदि घर के आंगन में नहीं लगाना चाहिए।
घर में गलती से भी ऐसे पेड़-पौधे न लगाएं जिनसे दूध निकलता हो. ऐसे पेड़ घर के लोगों की सेहत( health) पर बुरा असर डालते हैं और हमेशा अस्पताल के चक्कर लगते रहते हैं।
– कांटेदार पौधे भी घर में न लगाएं ये घर के लोगों की तरक्की नहीं होने देते और घर में बार-बार झगड़ों ( flight)का कारण बनते है।