दुर्ग। धमधा फ्लाई ओवरब्रिज के ऊपर बड़ा हादसा हुआ है। जहा ट्रक ने बाइक सवार (bike) ठोकर मार दी है। इस हादसे में दो बाइक सवार ब्रिज के ऊपर से नीचे जा गिरे और घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं जानकारी लगने पर धमधा पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही।
Read more : CG Accident News : पुलिस वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, 1 की मौत, 2 लापता
जानकारी के मुताबिक, दुर्ग ( durg)से 3 बाइक सवार धमधा फ्लाई ओवरब्रिज की ओर आ रहे थे। सामने से ट्रक चालक लापरवाही ( careless)पूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्ग की तरफ आ रहा था, तभी ट्रक चालक ने बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया। जानकारी (information) अनुसार मृतक अमन, साहिल और तौशिफ दुर्ग के तकियापारा के रहने वाले हैं।धमधा( dhamdha) पुलिस ने शव को रात में मरचुरी में रखवा दिया है।पीएम होने के बाद परिजनों को लाश सौंपी जाएगी।
200 से अधिक लोगों की जान( 200 more people)
सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या एक बड़ी चिंता का कारण है। सड़क हादसों में जिले में हर साल 200 से अधिक लोगों की जान जा रही है। इन हादसों के कई कारण हैं। सबसे बड़ी वजह वाहन चालकों की लापरवाही ( careless)है। इस पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई और तरह-तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए।
इन वजह से होते है सड़क हादसे ( road accident)
मेडिकल रिकॉर्ड से पाया कि खासकर कॉमर्शियल(commercial) वाहनों के ड्राइवर थकान के कारण गाड़ियों को टक्कर लगाई।इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट( helmet) के चलना, कुछ जगहों पर सही से रोशनी नहीं होना, राज्य सरकारों द्वारा सुविधाओं के अभाव भी सड़क दुर्घटना के दूसरे कारण हैं।