भारत ने अब तक कोरोना की तीन लहरों (Three Waves of Corona) का सामना कर लिया है। इन तीन में से दूसरा लहर जो डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के साथ आया था, सबसे ज्यादा घातक सिद्ध हुआ और बड़ी तादाद में देश को जनहानि का सामना करना पड़ा। आलम यह था कि Oxygen नहीं मिल पाने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई।
देश में कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave Of Corona) को लेकर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के शोधार्थियों ने समय की घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने दो लहरों को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, बिल्कुल सटिक साबित हुई, लेकिन दूसरे लहर के दौरान परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी, जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा।
चार माह रहेगा असर
कोरोना के जिस चौथे लहर (4th Wave of Corona) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, उसकी भविष्यवाणी आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के शोधार्थियों ने की है, तो डब्लूएचओ (WHO) ने भी सतर्क रहने और कोविड—19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) के पालन को लेकर चेतावनी दी है। शोधार्थियों के मुताबिक देश में कोरोना की चौथी लहर जून में आएगी, जिसका असर चार महीनों तक रहेगा। इसमें यह भी कहा गया है कि 23 अगस्त 2022 देश में कोरोना का पिक होगा, इसके बाद केस कम होने शुरु हो जाएंगे, लेकिन अक्टूबर 2022 तक प्रभाव बना रहेगा।
सतर्कता बेहद जरुरी
बीते तीनों लहरों के दौरान जिस तरह की दिक्कतों का सामना देशवासियों को करना पड़ा है, उससे सबक लेते हुए एक्सपर्ट की सलाह है कि चौथी लहर आने से पहले सेहत के प्रति लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। आने वाली चौथी लहर में म्यूटेशन का स्टेज क्या होगा, फिलहाल इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन सतर्कता से बड़ी परेशानी को रोका जा सकता है।
वैक्सीनेशन में ना बरते लापरवाही
वहीं वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर भी कहा जा रहा है कि अब भी जिन लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाया है, वे तत्काल पहला डोज लें, ताकि समय रहते ही दूसरा डोज भी लग सके। इसके अलावा जिनका पहला डोज हो चुका है, वे दूसरे डोज में कोताही ना करें। देश में बूस्टर डोज लगाए जाने का क्रम शुरु हो चुका है, लिहाजा बूस्टर डोज भी लगाएं।
इम्यूनिटी को बढ़ाएं
डॉक्टरों की सलाह है कि कोरोना के सभी वैरिएंट (Variant) सीधे तौर पर शरीर के उस हिस्से में अटैक करते हैं, जो सबसे कमजोर होता है। यदि इम्यूनिटी अच्छी रहेगी, तो कोरोना अटैक तो करेगा, लेकिन नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।