निवेशकों को इस साल भी कई मल्टीबैगर स्टॉक के जरिए भारी रिटर्न (high return share) मिला है। इस दौरान सबसे अधिक पेनी स्टॉक मल्टीबैगर शेयरों(multibegger share ) की लिस्ट(list ) में शामिल हुए हैं। इन शेयरों में रिकॉर्ड(record ) तेजी देखी गई है। आज हम बताने जा रहे है मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) के बारे में जिसने अपने निवेशकों(invester ) को सिर्फ 1 साल में 13,500 पर्सेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। तो चलिए जानते है
READ MORE : SEBI Settlement Cycle : ख़ुशख़बरी, शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए, आज शुरू होगा टी+1 सेटलमेंट सिस्टम, शेयर बेचने से एक दिन पहले ही हो जाएगा पेमेंट
आपको बता दे कि पिछले एक साल में एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी(SEL manufacturing COMPANY ) के शेयरों में 13,516 फीसदी की तेजी आई है। ये स्टॉक(stock ) 2 मार्च, 2021 को 1.37 रुपये पर बंद हुआ था, जो 2 मार्च 2022 को बीएसई पर 186.55 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
1 लाख का 1 करोड़(crore ) से ज्यादा
एक साल पहले एसईएल मैन्युफैक्चरिंग(SEL Manufacturing ) के शेयरों में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 1.3 करोड़ रुपये में बदल गई। 2 मार्च को इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स(sensex ) 10.28 फीसदी चढ़ा। 2 मार्च को स्टॉक 4.98 फीसदी बढ़कर 186.55 रुपये पर बंद हुआ था।
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ज्यादा है. इस साल की शुरुआत से एसईएल की मैन्युफैक्चरिंग हिस्सेदारी 395.48 फीसदी बढ़ी है।
शेयरधारकों के पास 0.46 प्रतिशत हिस्सेदारी
दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में आठ प्रमोटरों(pramoter ) के पास फर्म में 75.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 16,521 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 24.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इनमें से 15,546 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 0.46 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में तीन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (SPI )) के पास 42,178 शेयर(SHARE ) थे।