सरगुजा। आज के दौर में बच्चे किस कदर हिंसक प्रवृत्ति के होते जा रहे हैं, जिसका आकलन नहीं किया जा सकता। उनके दिमाग में क्या और क्यों चलता रहता है, कैसे वे अचानक क्रुरता पर उतर आते हैं, वास्तव में इन बातों का अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले (Sarguja) के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोंधला से सामने आया है, जहां पर एक नाबालिग बेटे ने अपने माता—पिता की हत्या (Minor Killed Parents) कर दी और फिर उनकी लाश को घर के भीतर ही दफन कर दिया।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक नाबालिग बेटे (Minor Son) ने अपने माता—पिता (Parents) की हत्या करना स्वीकार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर दोनों की लाश को जमीन के भीतर से निकाला गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की लाश बुरी तरह से सड़ चुकी है। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, तो मामले की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।
सूचना पर पहुंची पुलिस
गांव वालों ने काफी दिनों तक जब नाबालिग के माता—पिता को नहीं देखा और किशोर को विचलित पाया, तब जाकर अंदेशा के चलते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस न किशोर से जब पूछताछ की, तब हकीकत सामने आई। इसके बाद नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई की गई।
क्यों की हत्या पर बताया
इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder) को लेकर पुलिस ने किशोर से पूछताछ की, तो उसका जवाब आया कि करीब सालभर से ज्यादा वक्त से पहले उसके परिवार वाले उस पर ध्यान नहीं दे रहे थे। इस बात से उसे गुस्सा आया और उसने वारदात को अंजाम दे दिया। इसके पीछे उसे प्रेरणा कहां से मिली के सवाल पर उसने जो जवाब दिया, ज्यादातर लोग उस बात से परिचित हैं।