अगर शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati), शनि ढैय्या (Shani Dhaiya) या शनि की महादशा के कारण आपको करियर में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप इनमें से कोई भी एक उपाय करके अपनी प्रगति के मार्ग खोल सकते
ये है उपाय ( upay)
Read more :Holika Dahan Upay 2022: होलिका दहन पर आग में डालें ये चीजें, स्वाहा हो जाएगी आर्थिक तंगी
मान्यताओं अनुसार शनि भगवान ने हनुमान जी को वचन दिया था कि वे उनके भक्तों को परेशान नहीं करेंगे। इसलिए शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए भी खास माना गया है। शनिवार के दिन हनुमान चालीसा( hanuman chalisa) का पाठ करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है जिससे जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
शनिवार के दिन करें छायापात्र दान(donate shadow )
शनि की कृपा ( god shani)प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन तिल के तेल या सरसों के तेल का छायापात्र दान करना चाहिए। छायापात्र दान करने के लिए एक कटोरी या मिट्टी का कोई बर्तन लें उसमें सरसों का या फिर तिल का तेल डालें। अब उस कटोरी में अपनी परछााई देखकर उसे दान कर दें।
धतूरे की जड़ धारण करें: शनि ग्रह को मजबूत करने के लिए धतूरे की जड़ को धारण करना शुभ माना जाता है। धतूरे की जड़ को गले या हाथ में धारण किया जा सकता है। ध्यान रखें कि धतूरे की जड़ को शनिवार ( saturday)के दिन शनि होरा या शनि नक्षत्र में धारण करें। ऐसा करने से शनि के द्वारा करियर में आ रही है बाधाएं दूर होने।