अगर आप शेयर बाजार से अच्छा कमाई (earn money from share market) करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक शानदार स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसमें पैसे लगाकर महज 6 महीने में निवेशक करोड़पति बन गए। इस स्टॉक|(stock ) ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को करीबन 97,471.43 फीसदी का जोरदार रिटर्न (Stock return) दिया है। हम बात कर रहे हैं-एसईएल मैन्युफैक्चरिंग (SEL )कंपनी लिमिटेड ( Sel Manufacturing Company Ltd) स्टॉक की।
read more : Stock Bumper Return : निवेशकों की खुली किस्मत, इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 1 करोड़ रुपये, क्या आपने खरीदा?
शेयर ने 669.14 पर्सेंट का रिटर्न(return )
यह मल्टीबैगर स्टॉक NSE पर 27 अक्टूबर 2021 को 35 पैसे के स्तर पर बंद हुआ था। छह महीने बाद अब इस स्टॉक की कीमत (5 मार्च 2022 एनएसई पर बंद प्राइस) 341.50 रुपये हो गई है। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 97,471.43 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है। इस साल 2022 में यह शेयर(SHARE ) 44.40 रुपये (3 जनवरी 2022) से बढ़कर पर 341.50 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान इस शेयर ने 669.14 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
यूक्रेन पर हमला से मार्किट में बदलाव (changes )
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले यूक्रेन के दो इलाकों-लुहांस्क और डोनेट्स्क को आजाद प्रांत घोषित किया. फिर, 23 फरवरी को उन्होंने इमर्जेंसी का ऐलान किया , 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया. इसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेज उछाल आया है।
क्या कहते है एक्सपर्ट्स (experts )
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार पर दबाव जारी रहने के आसार हैं। इसकी वजह यह है कि अभी यूक्रेन(ukraine ) संकट खत्म होने की उम्मीद नहीं दिख रही है ऐसे में इनवेस्टर्स(investers ) को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्हें एक बार में ज्यादा निवेश से बचना चाहिए।