रायपुर। छग में पत्रकारिता के पुरोधा और साहित्यकार स्व. माधवराव सप्रे जी की जयंती है। मुख्यमंत्री ने उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने छग में हिन्दी साहित्य और पत्रकारिता को नई दिशा दी थी। वे तब पत्रकारिता किया करते थे, जब संसाधन ही नहीं थे, लेकिन उनके भीतर साहित्य के प्रति जिस तरह का लगाव था, पत्रकारिता के प्रति जैसी ललक थी, वह उन खामियों पर भारी थी।
मुख्यमंत्री ने उनकी रचना ’टोकरी भर मिट्टी’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कृति को हिन्दी कहानी की प्रथम मौलिक कहानी का श्रेय मिला हुआ है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में उनकी रचनात्मकता को याद करते हुए हिन्दी साहित्य के पुरोधा स्व. सप्रे जी को नमन किया।