तिल्दा नेवरा। राजधानी के तिल्दा नेवरा (tilda navra) इलाके के खपरीकला (Khaprikala) निवासी एक महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल सिनोधा (Sinodha ) में 18 फ़रवरी को ग्राम खपरीकला (Village Khaprikala) निवासी कुंती बाई साहू की लाश सिनोधा के पास वन विभाग के नर्सरी में स्थित एक पानी टंकी में पाई गई थी। उसके गले में गमछा बंधा हुआ था।अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज कर नेवरा थाना प्रभारी मोहसिन खान (Mohsin Khan, in-charge of Navra police station) खुद जांच में जुटे थे, साथ ही गुत्थी सुलझाने पुलिस की टीम भी बनाई गई। हत्या की गुत्थी सुलझाने में नेवरा थाना प्रभारी मोहसिन खान के निर्देशन में एएसआई शंकर वर्मा,आरक्षक महेंद्र वर्मा, गौरव पटेल, तरुण वर्मा, ईश्वरी गायकवाड़, के द्वारा किया गया।
also read : गला रेतकर ग्रामीण की निर्मम हत्या, कातिल कौन ?, जांच जारी
हत्या के मामले का आज खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया मजदूर महिला की हत्या लूट कि नियत से कि गई। मृतक महिला और आरोपी युवक महादेव गिरी सिनोधा के सुरेश राइस मिल में मजदूरी का काम करते थे। पुलिस ने आरोपी महादेव गिरी (mahadev giri) पिता कृष्ण कुमार गिरि 18 वर्ष 5 माह ग्राम सिनोधा निवासी को धारा 302, 394, 201के तहत आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
also read : माँ बेटे के साथ मारपीट, माँ की शिकायत में पुलिस ने दर्ज किया केस
मिली जानकारी के अनुसार विगत 13 फ़रवरी को मजदूरी का 810 रुपए लेकर महिला अपने घर जा रही थी तभी उस सुनसान मार्ग पर आरोपी युवक शौच करने गया था जहा महिला उसे रास्ते में मिली, व मिल में मजदूरी चुकारा मिलने की बात पूछने पर महिला ने अपने पास रखे 810 रुपए चुकारा को दिखाकर कहा हाँ आज चुकारा मिला है। तभी आरोपी महादेव गिरी ने महिला के हाथ से रुपए छीन लिया, वृद्ध महिला के विरोध करने व मिल के मुकरदम को जाकर बताने की बात पर आरोपी ने अपने दोनो हाथो से महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी व अपने सिर में बंधे गमछे को मृतिका के गले में बांध कर लाश को उठाकर वन विभाग की खुली हुई पानी टंकी में डाल कर चुपचाप वहां से चले गया। और काम मिल में जाकर काम करने लगा। 5 दिन बाद 18 फ़रवरी को सड़ रही लाश बरामद की गई थी।