दिल्ली में निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए नई दरें लागू कर दी गई हैं। इसके तहत प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना महामारी का इलाज कराने पर अब तीन गुना तक कम कीमत चुकानी होगी। गृह मंत्रालय ने नीति आयोग के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था, जिसने नई दरों की सिफारिश की।
कमेटी ने पीपीई किट के साथ आइसोलेशन बेड्स के लिए आठ हजार से दस हजार रुपए, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड का चार्ज 13000-15000 और वेंटिलेटर बेड के साथ 15000-18000 रुपये की दरों को लागू करने की सिफारिश की थी, जिसे मान लिया गया है। अभी ये कीमतें पीपीई किट को हटाकर 24000-25000, 34000-43000 और 44000-54000 रुपये थीं।