रायपुर। सीएमएचओ दफ्तर में कोरोना की दस्तक अपने आप में चिंता का कारण है। इसे साफतौर पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का परिणाम कहना, किसी भी मायने में अनुचित नहीं है। मेडिकल काॅलेज में एक नर्स के पाॅजिटिव होने के बाद ही रोकथाम की दिशा में उचित कार्रवाही की जाती, तो सामने आए परिणामों का सामना नहीं करना पड़ता।
बता दें कि सीएमएचओ दफ्तर में डाटा एंट्री ऑपरेटर कोरोना पाॅजिटिव मिला था, उसके बाद अब सिटी प्रोग्राम मैनेजर भी पाॅजिटिव निकल गया है। इस बढ़ते आंकड़े की वजह से पूरे दफ्तर में हड़कंप का माहौल है।
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। रेडियोडायग्नोसिस और ऑप्थल विभाग के एक-एक डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह आज अभी तक तीन नए मरीज मिले हैं। दोनों मरीज राजधानी रायपुर के हैं।
प्रदेश में अब तक 1949 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 738 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 1202 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।