यूक्रेन से रेस्क्यू किए गए 1320 छात्रों को लेकर 4 फ्लाइट हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए आएंगे। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया- चारों फ्लाइट (flight )उड़ान भर चुकी हैं, जबकि दो अन्य फ्लाइट के चेक इन का काम पूरा हो गया है।
इधर, आज (sunday)तड़के 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई( mumbai) पहुंची है।
स्लोवाकिया और यूक्रेन के लोगों ने की मदद ( help)
स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली आए छात्र मोहन कुमार बताया- मैं इवानो-फ्रैंकिव्स्क से आया था। 3 मार्च को सीमा पार कर गया था। स्लोवाकिया और यूक्रेन(ukraine) के लोगों ने हमारी बहुत मदद की, भोजन(dinner) और आश्रय की व्यवस्था की। हम स्लोवाकिया की मदद में भारतीय दूतावास के साथ आए।
महात्मा गांधी को किया याद ( mahatama gandhi)
यूक्रेन में चल रहे संकट के बीच आज यूक्रेन समेत अनेक यूरोपीय देशों के राजदूतों ने शांति की अपील करते हुए महात्मा गांधी को याद किया। दिल्ली (delhi)के राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय, राजघाट में राजदूत और उनके परिजन सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए। सभा के बाद यूक्रेन( ukraine) के राजदूत डॉ. आइगर पोलिखा ने भारत से अपील की कि वह यूक्रेन को बचाने में सहयोग करे।
दोनों ही शहर सूमी से 600 किमी दूर ( distance)
आज सुबह रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है, ये दोनों ही शहर सूमी से 600 किमी दूर हैं। बाकी जगहों पर गोलाबारी जारी है। वहां तक मदद भी नहीं पहुंची है। जिसके कारण इन स्टूडेंट्स (students) पैदल ही निकलने का फैसला किया।