कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के SP शलभ सिन्हा ने माओवादियों को Challenge किया है। SP शलभ सिन्हा ने कहा है कि अब तो सड़क हर हाल में बनकर रहेगी। SP के इस टशन की वजह माओवादियों की हरकत है, जो उन्होंने शुक्रवार को की थी। माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी वाहनों को आग लगाकर खाक कर दिया था, इसके बाद वीडियो और फोटो शूट कराया था, जिसके बाद SP शलभ सिन्हा मौके पर पहुंचे, बुलेट खड़ी कर उस पर बैठे और माओवादियों को चेताया।
दरअसल, जिले के कलमुच्चे इलाके में PMGSY के तहत सड़क निर्माण का काम 20 फरवरी से शुरू किया गया था। इसी सड़क निर्माण काम में 1 JCB समेत, 2 हाइवा और 2 मिक्सर मशीन लगी हुई थी, जिसमें नक्सलियों ने आग लगा दिया। इस वारदात के बाद दूसरे दिन कांकेर के SP शलभ सिन्हा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके की सर्चिंग बढ़ाई गई। कलमुच्चे, मर्रापी, उसेली, गुमझिर गांव पहुंचे। यहां जन चौपाल लगाई। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अब उनके लिए सड़क यहीं बनेगी। निर्माण काम फिर से जल्द शुरू किया जाएगा।
विकास के सबसे बड़े बाधक
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, जब जन चौपाल लगाई गई तो उस समय ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बातें रखी। ग्रामीणों ने कहा कि नक्सली विकास के विरोधी हैं। सड़क नहीं होने से हमें बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ तो खुशी हुई। ग्रामीणों ने कहा कि नक्सलियों की इस हरकत से हर ग्रामीण इनकी निंदा कर रहा है। हम हमेशा विकास के पक्ष में हैं और शासन-प्रशासन के किए जा रहे विकास कार्यों के समर्थन में हैं।
खत्म होगा नक्सलवाद
इधर, कांकेर SP शलभ सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य नहीं रुकेंगे। संवेदनशील क्षेत्र में निर्माण एजेंसियों को कार्य के दौरान पुलिस सुरक्षा देगी। नक्सल संगठन क्षेत्र में बिल्कुल कमजोर हो गया है जिससे कि वह उपस्थिति दर्ज कराने एवं दहशत फैलाने के लिए इस तरह के कार्य कर विकास कार्यों में बाधा पहुंचा रहे हैं। माओवादियों की गतिविधियों में प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस की विभिन्न टीमें क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही हैं। जिले से जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।