रायपुर. सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा का बेटे हर्षवर्धन शर्मा को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है. पहले भी हर्षवर्धन शारब के नशे में एक बैंककर्मी के साथ कैफे में मार पीट की घटना को आजम दिया था। जिसके बाद वह काफी दिनों से कार्रवाई के डर से फरार था. समाजिक कार्यकर्ता के बेटे ने फिर शराब के नशे में मार पीट की है। राजेंद्र नगर क्षेत्र के लोगों ने इस बार मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। जिसके बाद एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी हर्षवर्धन शर्मा को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है।
एक बार फिर नशे की हालत में हर्षवर्धन बीच सड़क में अपनी प्रेमिका के साथ गाली-गलौज कर रहा था। इसी दौरान इन्द्रजीत गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उसे ऐसे करने से रोका तो नशे में चूर समाजिक कार्यकर्ता के बेटे ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ राजेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद वह फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।