रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच भारत के कई लोग युद्ध स्थल पर फंसे हुए हैं. भारत सरकार ने उन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया है. इस ऑपरेशन के तहत भारत के 15 हजार छात्रों और नागरिकों को वापस निकाल लिया गया है. इस ऑपरेशन की सफलता को सुनिश्चित करने भारत के 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में गए हुए थे. उनमें एक केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट
ऑपरेशन की सफलता की चर्चाओं के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि किन सीमाओं से कितने लोगों को निकाला गया है.
देशों के हिसाब से आंकड़ा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘हमने 76 उड़ानों के माध्यम से 15,920 से अधिक छात्रों को सफलतापूर्वक निकाला है.’ बता दें कि यूक्रेन के नजदीक के 4 देशों की सीमाओं से लोग निकाले गए हैं.
- रोमानिया – 6680 (31 उड़ानें)
- पोलैंड – 2822 (13 उड़ानें)
- हंगरी – 5300 (26 उड़ानें)
- स्लोवाकिया – 1118 (6 उड़ानें)<
#OperationGanga Update: We have successfully evacuated over 15920 students via 76 flights. Breakup –
Romania – 6680 (31 flights)
Poland – 2822 (13 flights)
Hungary – 5300 (26 flights)
Slovakia – 1118 (6 flights) @HardeepSPuri @KirenRijiju @Gen_VKSingh— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 6, 2022
पीएम मोदी ने की तारीफ
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी रविवार को पुणे में युद्ध प्रभावित यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का जिक्र किया और उन्होंने कहा कि इसका श्रेय भारत के बढ़ते प्रभाव को जाता है.