महिलाएं (womens )अब हर क्षेत्र में सशक्त हो रही हैं। बात चाहे कमाने की हो या , वे हर पहलुओं के आकलन के बाद ही अपने पैसे खर्च करती हैं। कल यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day)है। ऐसे में मजबूत वित्तीय भविष्य के लिए महिलाओं( womens )को तीन उत्पादों में जरूर निवेश करना चाहिए।
READ MORE : Investment News : लॉन्च हुई 100 रुपये की SIP, निवेश का शानदार मौका, इन लोगों को होगा फायदा
इन तीन उत्पादों में जरूर निवेश(investment )
फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट(Flexi Fixed Deposit)
वहीँ फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट (Flexi Fixed Deposits) एक खास तरह की जमा योजना होती है। इसमें जमाकर्ता को अपने डिपॉजिट खाते में मैन्युअल रूप से पैसे जोड़ने की आवश्यकता होती है। इसके जमाकर्ताओं को बचत खातों|(Savings accounts to depositors)की तरलता और एफडी के उच्च रिटर्न दोनों का लाभ मिलता है।
सुपर टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा(Super Top-up Health Insurance)
सुपर टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा (Super Top-Up Health Insurance) उन महिलाओं के लिए अतिरिक्त कवर होता है, जिनके पास पहले से ही कोई स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है। यह काफी कम कीमत में मिल जाता है और अतिरिक्त कवर भी होता है। इससे उन बड़ी बीमारियों के इलाज के दौरान काफी राहत मिलती है, जिन पर खर्च 15-20 लाख रुपये आता है। इलाज के बड़े खर्चों से खुद को बचाने के लिए सुपर-टॉप अप स्वास्थ्य बीमा खरीदने की सलाह दी जाती है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता(ANUJ GUPTA ) का कहना है कि लगातार बढ़ रहे महंगाई के दौर में एफडी जैसे पारंपरिक निवेश के तरीके अब कारगर नहीं रह गए हैं। भविष्य के वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने निवेश रकम का 30-40 फीसदी हिस्सा फ्लेक्सीकैप, मिडकैप और इंडेक्स फंड्स में जरूर लगाना चाहिए।