रायपुर। जंग में जान गंवाने वाले जवानों के परिवार को अब तीन लाख की बजाय 20 लाख अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाने का फैसला भूपेश सरकार ने किया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग ने राशि बढ़ाई जाने का आदेश दिया है। सत्ता में आने के बाद से भूपेश सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही थी, जिस पर आखिरकार अंतिम निर्णय लेते हुए अनुग्रह राशि में इस तरह से वृद्धि की गई है।
हालांकि जान की कीमत नहीं होती, लेकिन देश और प्रदेश की सुरक्षा भी निहायत जरुरी है। धन्य वे माता-पिता जो अपने बच्चों को देश और प्रदेश की सुरक्षा के जंग में जाने की इजाजत देते हैं। प्रदेश में नक्सलियों से जंग लड़ते अब तक हजारों जवान शहीद हो चुके हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से आकर यहां पर सुरक्षा में लगे जवानों और उनके परिवार के बारे में कम से कम भूपेश सरकार ने सुध ली है, इसकी सराहना करनी होगी।