रंगों के त्याहोर( color festival) होली का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। होलिका दहन से जुड़ी सैकड़ों परंपराएं देशभर में मिल जाएंगे। इन परंपराओं और मान्यताओं को उद्देश्य इन्सान के जीवन से बाधाओं को दूर करना और सुख-समृद्धि पाना है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि होली पर कई तरह के उपाय (Holi Ke Upay) किए जाते हैं।
खास मंत्रों के साथ किए जाने वाले इन उपायों से अलग-अलग फल प्राप्त होते हैं। यहां हम ऐसा ही Holi Ke Upay के बारे में बता रहे हैं। बहुत ही आसान मंत्रों के साथ हर कोई इन उपायों को आजमा सकता है।
ये है उपाय ( holika dahan upay)
होली की रात एकांत स्थान पर कुश आसन पर बैठ कर सामने एक लकड़ी के खम्भे पर काला कपड़ा बिछाकर ताँबे की चादर पर बना तंत्र रक्षा ताबीज रखें और हल्दी( haldi) की माला से निम्न मंत्रों का जाप करके सिद्ध करें।
ऊं ह्री ह्रीं क्लिंम(mantra)
मंत्र जाप के बाद ताबीज को काले धागे में बांधकर गले में धारण कर लें। यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त विघ्नों से पीड़ित है तो इस तंत्र रक्षा ताबीज के प्रयोग से उसे इससे मुक्ति मिल जाती है।
धन लाभ ( money)
यदि आप धन चाहते हैं तो इसके लिए किए जाने वाले टोटकों के लिए भी होली का दिन उपयुक्त है। होली की रात आप अपने घर में एकांत स्थान पर बैठ जाएं और कमल की माला से निम्न मंत्र का जाप करें। इस उपाय से आपके धन में वृद्धि होगी।