विदेश में बैठी बेटी ने बचाई अपने बुजुर्ग पिता की जान। मुंबई mumbai के मातुंगा इलाके में एक 74 वर्षीय शख्स ने आत्महत्या suicide के लिए नींद की 30 गोलियां खा ली. इसके बाद उन्होंने अमेरिका america में रह रही अपनी बेटी को फोन कर सारी बातें बता दी. बेटी ने धैर्य का परिचय देते हुए मुंबई पुलिस mumbai police को फोन किया और समय रहते अपने पिता की जान बचा ली. हालांकि पिता का इलाज अब भी चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मुंबई के मातुंगा इलाके में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग नींद की गोली खाकर आत्महत्या कर रहे थे. पुलिस को सही समय पर सूचना मिली और पुलिस ने बुजुर्ग को समय रहते गंभीर हालत में नगरपालिका अस्पताल पहुंचा दिया है.
सात समंदर पार अमेरिका में रह रही एक बेटी ने अपनी सूझबूझ से मुंबई में रह रहे अपने बुजुर्ग पिता की जान बचाने का प्रेरणादायी काम किया है. पिता डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उन्होंने रात में नींद की 30 गोलियां खा ली. इस बात की जानकारी उन्होंने अमेरिका में रह रही अपनी बेटी (US based daughter) को दे दी. बेटी चिंता से परेशान हो गईं लेकिन उन्होंने धैर्य से काम लिया और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को इसकी सूचना दी. मुंबई के मातुंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके पिता को अस्पताल पहुंचाया. 74 वर्षीय भरत रुपारेल का फिलहाल इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि मुंबई mumbai के मातुंगा इलाके में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग नींद की गोली खाकर आत्महत्या suicide कर रहे थे. पुलिस को सही समय पर सूचना मिली और पुलिस ने बुजुर्ग को समय रहते गंभीर हालत में नगरपालिका अस्पताल पहुंचा दिया है.
आत्महत्या suicide से पहले बेटी को फोन किया
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मातुंगा ईस्ट में भरत रुपारेल आत्महत्या suicide के मकसद नींद की करीब 30 गोलियां खा चुके थे. अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली 42 साल की उनकी बेटी ने हमें करीब 5 बजे शाम में सूचित किया. हालांकि आत्महत्या से पहले बुजुर्ग ने अपने बेटी को सूचित किया कि वह आत्महत्या कर रहा है और सुसाइड नोट भी लिख दिया है.
इसके अलावा उसने वसीयतनामा भी लिख दिया है. बेटी ने पिता की ओर से यह सुनते ही मुंबई पुलिस को फोन किया जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती किया. हालांकि बुजुर्ग आईसीयू icu में भर्ती hospitalised है.