रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अनियमित, दैनिक वेतन भोगी और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा जोर शोर से गूंजा।
प्रश्नकाल मे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ये मामला उठाते हुए पूछा कि तीन सालों में सरकार को वित्त वित्त विभाग से कितने पदों पर भर्ती की स्वीकृति मिली हैं और सरकार ने कितनी नियुक्तियां की है।
जवाब में सीएम ने बताया कि 20291 लोगों को नियुक्ति दी गई है। विपक्ष ने संविदा, अनियमित, और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला उठाते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया। सरकार के संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर भाजपा विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।