रिपोर्ट- दीनदयाल शर्मा
सक्ती। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा एवं जिला न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार आदित्य के निर्देशन पर शक्ति विकासखंड के ग्राम अमलडीहा के शासकीय आयुर्वेदि औषधालय में काढ़ा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसकी मुख्य अतिथि शक्ति न्यायाधीश राजेश्वरी सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में लोगों को बताया कि आज इस 19 कोविड- महामारी के समय लोगों को बचने के लिए घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें और आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन करें जिसमें अमृतारिष्ट, अश्वगंधारिष्ट से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. जो कि करोना से लड़ने में कारगिर साबित होगी मंच का संचालन अधिवक्ता गिरधर जायसवाल के द्वारा किया गया एवं न्यायाधीश भारती कुलदीप ने भी कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी दी, आयुर्वेदिक औषधालय अमलडीहा के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. उत्तम कुमार गबेल के द्वारा काढा का 100 घरों में जा कर वितरण किया गया यह काढा आयुर्वेदिक है जो व्यक्ति की अंदरूनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है,19 जून को आयोजित निःशुल्क काढ़ा वितरण एवं कोविड-19 से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक काढ़ा एवम ओषधियों का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम में न्यायाधीश राजेश्वरी सूर्यवंशी, न्यायाधीश भारती कुलदीप, औषधालय के चिकित्सक डॉ उत्तम कुमार गबेल, ग्राम सरपंच भूपेंद्र देव सिंह , उप सरपंच संजू सिदार व पंचगणों की उपस्थिति में रोग प्रतिरोधक क्षमता बृद्धि काढ़ा पिलाया गया तथा अशगंधारिष्ट, अमृतारिष्ट, अश्वगंधा चूर्ण , त्रिकुटु चूर्ण, मुलेठी चूर्ण का नि:शुल्क वितरण किया गया ।
तथा चिकित्सक गबेल द्वारा औषधियों के सेवन विधि की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर चितरंजय पटेल अधिवक्ता उच्च न्यायालय, गिरधर जायसवाल अधिवक्ता, घासीराम दिवाकर ग्राम सचिव , मनोहर राज, शशिकला चंद्रा, पंच गणपत सिदार,अरुण सिदार, राजेश्वरी सिदार, मितानिन यशोदा, मोंगरा सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.