आज के वक़्त में सभी के घर में मनी प्लांट(money plant ) होना आम बात है लेकिन अच्छा-खासा, हरा-भरा मनी प्लांट होने के बाद भी घर में यदि पैसों( paiso) की आवक नहीं बढ़ रही है तो उसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं।
इसके लिए मनी प्लांट से जुड़े कुछ उपाय करना जरूरी है, ताकि आपके घर में पैसे आने के नए-नए रास्ते बनें।
Read more : Vastu Tips : अपने पर्स और तिजोरी पर आज ही रखें ये फूल, नहीं होगी धन की कमी और बन जाएंगे करोड़पति
धन वृद्धि के लिए ( money)
घर में पैसों की आवक बढ़ाने के लिए मनी प्लांट लगाया जाता है। धन की देवी माता लक्ष्मी हैं। लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के लिए दूध से बनी मिठाई का भोग लगाने की परंपरा है। ऐसे में मनी प्लांट के साथ दूध(doodh) के उपाय करने से देवी आशीर्वाद देती हैं। वह जातक की आय में बढ़ोतरी होने लगती है।
चोरी कर के न लगाए मनी प्लांट ( money plant)
लोगों की धारणा है कि मनी प्लांट चोरी करके लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र(vastu shastra ) में इसका कोई जिक्र नहीं है। इस लिए मनी प्लांट को चोरी करने नहीं लगाना चाहिए। साथ ही कांच की बोतल में न लगाएं।
मनोकामनाएं ( wishes) करने का उपाय
अगर मनी प्लांट में रोज थोड़ा कच्चा दूध चढ़ाकर अपनी मनोकामना(wishes ) कहते हैं। तब मुराद जल्द पूरी होती है। वहीं मनी प्लांट में दूध पानी मिलाकर चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।
अटका पैसा( paisa) पाने का उपाय
जिन लोगों का पैसा अटका हुआ है। काफी कोशिश करने के बाद भी वापस नहीं मिल रहा। उन्हें सोमवार जिन लोगों से वसूली करनी है। उनका नाम एक कागज( paper) में लिखकर मनी प्लांट (money plant )की जड़ में दबा दें। कुछ दिन में पैसा मिल जाएगा।