राजधानी रायपुर(raipur ) में सड़क हादसे तो आम बात हो गई है।बताया जा रहा है कि आटो रिक्शा ने सब्जी व्यापारी को ठोकर मारकर घायल कर दिया।
Read more : CG BREAKING NEWS : सड़क पर दौड़ा रेल इंजन!, लोको पायलट की लापरवाही से बड़ा हादसा, देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक घायल सब्जी व्यापारी पंडरी शराब भट्ठी के सामने से दुकान जाने के लिये रोड क्रास कर रहा था. इस दौरान अवंति बाई चौक पंडरी (pandri)से आ रही ऑटो चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे में व्यापारी के सिर और आंख में चोट आई है। वही व्यापारी( businessman) की शिकायत ( complain)पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
यहाँ यात्री बस ने मारा ठोकर ( passenger bus)
संतोषी नगर चौक में यात्री बस ने कार को ठोकर मार दी. इस हादसे में कार के एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.।जिसकी शिकायत कार ड्राइवर ने टिकरापारा थाने में की।
पुलिस को बताया कि वे अपने सेठ के लड़के को कार में बैठाकर देवपुरी तरफ से टाटीबंध की ओर जा रहे थे कि उसी समय संतोषी नगर चौक के पास यात्री बस सवारी उतार रहा था जो अचानक अपनी बस को तेज एवं लापरवाही पूर्वक ( careless)चलाते कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
सबसे ज्यादा मौतें रायपुर ज़िले में(raipur )
सबसे ज़्यादा मौतों के आंकड़ों की बात की जाए तो 54.9% मृत्यु रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, सूरजपुर, बलौदाबाजार, महासंमुद, कोरबा और जगदलपुर ज़िले में हुई।