रायपुर। अमृत मिशन योजना (Amrit Mission Scheme) के तहत फेस- 2 में बिछाई गई राईजिंग पाइप लाइन का भनपुरी ओवर हेड टैंक (Bhanpuri Over Head Tank) से इंटर कनेक्शन कार्य के चलते 11 मार्च 2022 को 10 घंटे का शटडाउन रहेगा। 5 जलागारों के क्षेत्रों में संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
जल कार्य समिति अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग (Satnam Singh Panag) रायपुर-नगर पालिक निगम रायपुर (Raipur-Municipal Corporation Raipur) ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत मिशन योजना (Amrit Mission Scheme) के अंतर्गत फेस -2 में बिछाई गयी राईजिंग पाईप लाईन का भनपुरी ओवरहेड टैंक से इंटर कनेक्शन कार्य रामनगर कबीर नगर चौक के पास किये जाने के दौरान 11 मार्च को सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक 10 घंटे का शटडाउन लिया जाना है।
इस कार्य के चलते 11 मार्च को सुबह जलप्रदाय के बाद कार्य किये जाने पर उक्त दिवस संध्याकालीन जलापूर्ति इससे सम्बंधित 5 जलागारों रामनगर, कबीरनगर, कोटा, जरवाय एवं गोगांव जलागार से सम्बंधित क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी।
12 मार्च को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगा। इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पम्पों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।