उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा( vidhansabha) के चुनाव के लिए हुए मतदान का परिणाम आज आएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश में बृहस्पतिवार ( thrusday)सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के साथ ही नतीजों से जुड़े रुझान भी आने लगेंगे। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में बताया गया है कि प्रदेश भर में मतगणना(counting) के लिए कुल 84 केंद्र बनाए गए हैं।
अम्बेडकरनगर में पांच विधानसभा सीट अकबरपुर, टांडा, कटेहरी, जलालपुर(jalalpur) और आलापुर के लिए मतों की गणना होना है। पहली बार 2 स्थानों राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय खेल स्टेडियम ( stadium) मतगणना कराई जा रही है। आज की मतगणना में कुल 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ( safety)
मतगणना कार्मिक भी स्थल पर पहुंच गए हैं। कासगंज मंडी समिति परिसर में मतगणना के लिए विभिन्न पार्टियों (party)के एजेंटों की कतार भी लगी है। कड़ी चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। मतगणना कार्मिक भी अपनी ड्यूटी ( duty)पत्र ले रहे हैं। मोबाइल और पानी की बोतल भी प्रतिबंधित हैं।
मुख्यमंत्री पहुंचे मंदिर( temple)
चुनाव परिणामों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( yogi adityanath) मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों गिनती होगी। सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की पेटी खोली जाएगी।इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती होगी।
सात चरणों में विधान सभा चुनाव संपन्न
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में सात चरणों में विधान सभा चुनाव संपन्न हुआ है।विधान सभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी और आखिरी चरण 7 मार्च को था।