पुरी। सनातन धर्म संवाहक गोवर्धन मठ पुरी पीठ के 145वे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के 78वे प्राकट्य महोत्सव 19 जून को “राष्ट्रोत्कर्ष दिवस” के रूप में मंगलमय वातावरण में देशभर के विभिन्न प्रांतों में उत्सव पूर्वक मनाया गया । कोरोनावायरस संकट की परिस्थिति में विशाल धर्मसभा सम्मेलन आदि कार्यक्रम संभव नहीं होने पर गोवर्धन पीठ पुरी में आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक संगोष्ठी का भव्यतम कार्यक्रम 14 से 19 जून को शंकराचार्य जी के सानिध्य में निर्धारित किया गया है। प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर सोशल मीडिया गोवर्धन पीठ पुरी से संचालित यूट्यूब, फेसबुक से सायंकाल 6:30 से 8:00 बजे रात्रि तक जगतगुरु शंकराचार्य ने दर्शन एवं अद्भुत अमृतवाणी में मार्गदर्शन युक्त पावन संदेश आशीर्वचन प्रदान किया।
कार्यक्रम के माध्यम से सनातन धर्म संस्कृति का महत्व तथा रस रहस्य को दर्शन अध्यात्म एवं विज्ञान के दृष्टिकोण से समझने का महत्वपूर्ण संदेश विश्व हित की भावना से प्रसारित किया गया । ऐसे में भक्तों ने सपरिवार उनके प्रवचन को श्रवण कर राष्ट्रोत्कर्ष अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया। सर्वहित कल्याण की भावना से श्री रुद्राभिषेक शिव पूजन आराधना, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ आदि के साथ जगतगुरु शंकराचार्य के संदेश के अनुसार पाठ, जप, वृक्षारोपण और विभिन्न सेवा प्रकल्प के माध्यम से कई कार्यक्रम सादगी पूर्ण वातावरण में अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंशिंग के नियमो का पालन करते हुए मनाया गया साथ ही सबने मिलकर दिव्य आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त कर कोरोना वायरस संकट निवारण हेतु प्रार्थना प्रस्तुत किये ।