गरियाबंद /राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सिविल एवं राजस्व संबंधी विशेष मामलों के निराकरण की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने 12 मार्च को आयोजित नेशनल लोक अदालत के मामलों के संपादन हेतु राजस्व विभाग से अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया को नोडल अधिकारी नामांकित किया है। राजस्व मामलों के निपटारा हेतु 15 खण्डपीठ स्थापित किया गया है। उक्त खण्डपीठ में कलेक्टर नम्रता गांधी (आई.ए.एस), अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद ल विश्वदीप (आई.ए.एस), तहसीलदार गरियाबंद नीलमणी दुबे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा शीतल बंसल, तहसीलदार छुरा श्री किशोर शर्मा, नायब तहसीलदार छुरा सुश्री कुसुम प्रधान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम अविनाश भोई, तहसीलदार राजिम अनुपम आशीष टोप्पो, नायब तहसीलदार फिंगेश्वर श्री घनश्याम जंघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवभोग टीकाराम देवांगन, तसीलदार देवभोग समीर शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सूरज साहू, तहसीलदार मैनपुर कृष्णमूर्ति दीवान तथा नायब तहसीलदार मैनपुर सुश्री ख्याती कंवर को सदस्य बनाये गये है।