रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने फूलोदेवी नेताम व के.टी.तुलसी को प्रत्याशी घोषित किया था। दोनों ही प्रत्याशियों के विरूद्ध विपक्ष ने किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा, लिहाजा दोनों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बता दें कि नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने तक किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिला नहीं किया है। इससिलए आज उन्हे निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया। इस मौके पर फूलोदेवी नेताम ने कहा कि मुख्य मुद्दा जो महिलाओं और उनके परिवार से जुड़ा हुआ है मंहगाई का, उसे वे पुरजोर तरीके से संसद में उठायेंगी। केटीएस तुलसी की अनुपस्थिति में छत्तीसगढ़ के मंत्री डा.शिव डहरिया ने उनका प्रमाण पत्र हासिल किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों निर्वाचित सांसदों को शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के हित में संसद में बात रखने की अपेक्षा जताई है।