हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेश( hindustan petrolium limited) ने 25 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)
इसके लिए 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार HPCLकी ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
Read more : Govt Job : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 905 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
इन पदों पर निकली भर्ती ( post fulfill)
चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर- इंजन :01
चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर- कोरोजन रिसर्च : 01
चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर एनालिटिक्स : 02
असिस्टेंट मैनेजर/मैनेजर- पेट्रोकेमिकल एंड पोलीमर : 03
असिस्टेंट मैनेजर/मैनेजर- इंजन : 01
असिस्टेंट मैनेजर/मैनेजर- नोवल सेपरेशन : 02
असिस्टेंट मैनेजर/मैनेजर- कैटलिस्ट स्केल अप : 02
सीनियर ऑफिसर- पेट्रोकेमिकल्स एंड पोलीमर : 03
सीनियर ऑफिसर इंजन : 03
सीनियर ऑफिसर- बैटरी रिसर्च : 01
सीनियर ऑफिसर- नोवल सेपरेशन: 02
सीनियर ऑफिसर- रसिद अपग्रेडेशन: 01
सीनियर ऑफिसर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
सीनियर ऑफिसर-एनालिटिक्स : 01
वेतनमाह ( salary)
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 25 पदों के लिए निकली भर्ती में सिलेक्शन होने पर हर महीने 60,000 से लेकर 2,80,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
योग्यता (qualification) आयु सीमा
हिंदुस्तान पेट्रोलियम में चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए।
साथ ही, उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित क्षेत्र का 12/15 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45/50 वर्ष है।
इसी प्रकार, असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक/पीएचडी के साथ 1/3/5 वर्ष का अनुभव जरूरी है।
इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 से 36 वर्ष वर्ष तक है। वहीं, सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए।