जांजगीर-चांपा। जिले से लापता हुए ढाई साल के आयुष (Two and a half year old Ayush went missing) का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। तीन दिन से पुलिस उसकी तलाश में घर के पीछे बहने वाली नहर की खाक छान रही थी। अब किडनैपिंग (kidnapping) की एंगल से उसकी तलाश शुरू की गई है। हालांकि आयुष को लेकर कोई फिरौती (ransom) का कॉल नहीं आया। इस बीच उसका पता बताने वाले को 15 हजार रुपए इनाम (15 thousand rupees reward) देने की घोषणा की गई है।
जिले के मालखरौदा क्षेत्र (Malkharoda area) के बड़े सीपत गांव निवासी किसान अक्षय साहू का ढाई साल का बेटा आयुष मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे रोज की तरह घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। इसके बाद अचानक लापता हो गया। आसपास के लोगों ने पहले ही अगवा किए जाने की आशंका जताई थी। फिर की एक छोटी बच्ची ने भी बाइक सवार दो लोगों को आयुष को ले जाने की बात कही।
इस मामले में जहां परिजन खुलकर कुछ नहीं बोल रहे, वहीं पुलिस का भी फोकस एक्सीडेंटल ऐंगल पर था। आशंका थी कि बच्चा घर के पीछे बहने वाली नहर में गिर गया होगा, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। ऐसे में पुलिस ने अब किडनैपिंग के एंगल पर काम करना शुरू किया है। वहीं लोगों से भी अपील की है कि बच्चे को तलाश करने में सहयोग करें।
जांगजीर SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि हम किडनैपिंग के ऐंगल से भी बच्चे को तलाश रहे हैं। बच्चे के बारे में सूचना देने या पहुंचाने वाले को 15 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसमें 5 हजार रुपए पुलिस अधीक्षक और 10 हजार रुपए सीपत गांव के सरपंच की ओर से प्रदान किया जाएगा। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के साथ ही बच्चे की तलाश में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।