रूस-यूक्रेन(rus- ukraine)जंग को आज 19 दिन हो गए हैं। अब यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में भी लड़ाई तेज हो गई है, जो अब तक ‘सेफ हैवन’ बना हुआ था। रूसी सेना ने रविवार(sunday) को नाटो के सदस्य देश पोलैंड के बॉर्डर ( border)से महज 12 मील दूर यावोरिव में एक मिलिट्री ट्रेनिंग बेस(training base) पर क्रूज मिसाइलें दागकर 35 लोगों को मार दिया, जबकि 134 घायल हैं।
Read more : Russia – Ukraine War : यूक्रेन पर हमले का 15वां दिन, यूक्रेन पर कैमिकल अटैक कर सकता है रूस
आपाको बता दे कि रूसी सेना ने राजधानी कीव ( capital kiv)के पास इरपिन शहर में एक अमेरिकी पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की गर्दन में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। 51 साल के रेनॉड अवॉर्ड विनिंग(award wining) फिल्ममेकर(filmmaker) भी थे। रेनॉड का साथी पत्रकार जुआन अर्रेडोंडो घायल है। ।
एजेंसी (agency) मुताबिक, मॉस्को में यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रविवार को बहुत बड़ा प्रदर्शन किया गया। रूसी पुलिस ने इसमें शामिल 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार(arrested) किया है।
जर्मनी की राजधानी बर्लिन ( berlin)समेत कई शहरों में यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरे। यूक्रेन के झंडे और ‘नो वॉर’ व ‘पीस’ जैसे स्लोगन(slogan) लिखे बैनर लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ ने रूस से तत्काल यूक्रेन ( ukraine)पर हमला बंद करने की अपील की।
रूस ने यूक्रेन में अपनी लड़ाई तेज करने के लिए चीन से मिलिट्री इक्विपमेंट (militry equipment)ैं । अमेरिकी (americi)अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अतिरिक्त आर्थिक सहयोग भी मांगा है ताकि अमेरिका, यूरोप( europe) व एशियाई देशों की तरफ से लगाए प्रतिबंधों से अपनी इकोनॉमी को बचा सके।