रूस-यूक्रेन( russia – ukraine)जंग का आज 20वां दिन है। आपको बता दे यूक्रेन(ukraine) के साथ शांति वार्ता चलने के बावजूद रूस लगातार यूक्रेनी शहरों में नागरिक इलाकों पर बमबारी कर रहा है।
सोमवार(monday) को रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनेट्स्क( donestak) शहर में बैलेस्टिक मिसाइल(misile) हमले में 20 आम लोगों की मौत(death) हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक(as per reports), रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेनी सेना पर लगाया है।
Read more : Russia – Ukraine War : दोनों देशों में आज बातचीत, रूस के मिसाइल हमले में 35 लोगों की मौत
रूस ( Rus)के खिलाफ दाखिल याचिका पर 16 मार्च को फैसला
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने कहा है कि वह यूक्रेन की तरफ से रूस के खिलाफ दाखिल याचिका पर 16 मार्च यानी बुधवार ( wednesday) फैसला सुनाएगा। यूक्रेन ने 7 मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट से रूस को मिलिट्री एक्टीविटिज ( military activites)ा आदेश देने की मांग की थी। यूक्रेन ने कहा था कि रूस ने यूएन नरसंहार संधि की गलत व्याख्या करते हुए उसके आधार पर हमला किया है।
आज भी जारी रहेगा मीटिंग (meeting)
रूस और यूक्रेन(ukraine) के बीच चल रही शांति वार्ता सोमवार को भी अधूरी रही। लड़ाई खत्म करने के लिए किसी सहमति पर पहुंचने में दोनों ही पक्ष नाकाम रहे। यूक्रेनी डेलीगेशन(ukraine deligation) के मेंबर मिखाइलो पोडोलिक ने कहा कि मीटिंग ( meeting)को ‘टेक्नीकल पॉज’ किया गया है और यह आज भी जारी रहेगी।
यूक्रेन ने इस हमले से किया इंकार
यूक्रेन ने इस हमले से इनकार किया है और कहा है कि यह रूस की ही मिसाइल( misile) होगी, जो निशाना चूक गई है। अब रूस इसका आरोप यूक्रेन(ukraine) पर लगा रहा है।