रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (budget session of chhattisgarh assembly) के आज 9 वें दिन सदन की 7 वें दिन की कार्रवाई जारी है। प्रश्नकाल में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के विभागों को लेकर सवाल लगाया गया था। विपक्षी दल के विधायक केशव चंद्रा (MLA Keshav Chandra) ने आज प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से डीएमएफ (खनिज न्यास निधि) को लेकर सवाल किया। वहीं डीएमएफ के दुरुपयोग को लेकर भी सदन में सवाल उठाया गया।
विपक्षी सदस्य के सवालों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि डीएमएफ का अध्यक्ष कलेक्टर होता है। इस मद का उपयोग जिले में निर्माण के स्थान पर खनन प्रभावित लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के काम पर कलेक्टर के विवेक से कराया जाता है। सीएम बघेल ने संदर्भित सवाल का सदन में जवाब दिया।
वहीं विधायक चंद्रा (MLA Chandra) ने सदन में डीएमएफ फंड के दुरुपयोग को लेकर भी सदन में सवाल उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ना केवल जांजगीर—चांपा में, बल्कि पूरे प्रदेश में किसी भी जिले में यदि डीएमएफ का दुरुपयोग हो रहा है, तो उसकी जानकारी सीधे तौर पर मुझे उपलब्ध कराएं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार डीएमएफ मद का उपयोग विकास के कार्यों में करना चाहती है, लेकिन इसमें यदि किसी भी तरह की लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी जानकारी किसी भी सदस्य के पास है, तो उसकी शिकायत मुझे जरूर दें। सीएम बघेल ने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होगी, बल्कि मैं खुद इसकी जांच कराऊंगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विपक्षी सदस्यों को भरोसा दिलाया की मामले की जांच कर योगी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।