रूस-यूक्रेन(rus – ukraine)जंग का आज 21वां दिन है। रूस लगातार यूक्रेनी शहरों में नागरिक इलाकों पर बमबारी कर रहा है। हमले के बीच कई भारतीय(indian) फंस गए थे। इन्हें रूसी शहरों के रास्ते भी वापस लाया जा रहा है। खेर्सोन में फंसे 3 भारतीयों को सिम्फरोपोल और मॉस्को( moscow) के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया।
Read more : Russia – Ukraine War : दोनों देशों में आज बातचीत, रूस के मिसाइल हमले में 35 लोगों की मौत
राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात( meeting)
चेक रिपब्लिक, पोलैंड और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्रियों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात की। वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन (president briden) हफ्ते ब्रुसेल्स में EU और नाटो( Nato) अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
ऑपरेशन गंगा के तहत 90 उड़ानें( flight )संचालित
ऑपरेशन गंगा के तहत 90 उड़ानें संचालित की गई हैं, जिनमें से 76 नागरिक उड़ानें और 14 IAF उड़ानें थीं। निकासी उड़ानें रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया से भारत( India) पहुंचीं। भारतीयों (indians) साथ 18 अन्य देशों के अनेक नागरिकों को भी वहां से निकाला गया है, जिसमें बांग्लादेश,(bangladesh) नेपाल, अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन के भी नागरिक शामिल हैं।
रूस का एक्शन, 13 अमेरिकी नेताओं (politician)पर बैन
रूस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत 13 अमेरिकी नेताओं के अपने देश आने पर पाबंदी लगा दी है। बाइडेन के अलावा विदेश मंत्री( foreign minister) एंटनी ब्लिंकन, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया
यूक्रेन की राजधानी कीव ( capital kiv)में रूस ने रिहायशी इलाकों में मिसाइलें दागीं। इस हमले में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। पांच लोगों( 5 people) की मौत हो गई। वहीं, रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनेट्स्क शहर में बैलेस्टिक मिसाइल(missile) हमले में 20 आम लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए।