देश में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए आज से टीकाकरण (Vaccination) अभियान शुरू हो रह है। वहीं 60 साल से अधिक के बुजुर्ग भी आज से तीसरी यानी प्रिकॉशन डोज (Booster Dose) ले सकेंगे।
पहले उन्हीं लोगों को तीसरी डोज दी जा रही थी जो गंभीर बीमारी( disease) से पीड़ित थे.।
Read more : क्या अपने भी लगवाई है covid booster vaccine, तो पढ़े इस न्यूज़ को, जाने क्या हो सकता है कोई side effect
हैदराबाद की बायोलॉजिकल ( biological)
12 से 14 साल के बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल(biological) ई की वैक्सीन Corbevax लगाई जाएगी।इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस वैक्सीन के नतीजे ट्रायल( trial) में काफी अच्छे थे।
दिशा – निर्देश ( guideline)
केंद्र सरकार ने राज्यों से निर्धारित केंद्रों पर समर्पित कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित करने और टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा है, ताकि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के दौरान टीकों के मिश्रण से बचा जा सके। कोविन वेबसाइट ( covin website)पर पंजीयन की सुविधा भी आज से शुरू होगी।
सुबह नौ बजे से ऑनलाइन ( online)पंजीकरण शुरू
लाभार्थी बुधवार सुबह नौ बजे से शुरू हो रहे ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा सीधे टीकाकरण(vaccine) केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। देश में इस आयुवर्ग के 4,74,73,000 बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करना है।
60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता ( preference)
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियाती डोज लगाए जा रहे हैं। इसमें अब तक करीब एक करोड़ 87 लाख लोगों को पहली और करीब डेढ़ करोड़ को दूसरी डोज दी जा चुकी है। ऐसे में जिन लोगों के दूसरी डोज ( second dose)का समय नौ माह हो चुका है उन्हें एहतियाती डोज दी जाएगी।