रंग और गुलाल का त्योहार होली हर कोई अपने ही रंग में मनाता है। कहीं गुलाल से होली खेली जाती है तो कहीं फूलों से, कहीं होली पर महफिलें सजती हैं तो कहीं होरियारे फाग गाते हैं। छत्तीसगढ़ की होली भी अपने खास रिवाजों के लिए पहचानी जाती है।
गरियाबंद नगर अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन पालिका पहुँचे और होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यही नहीं अपनी खुशी का इजहार करते हुए नपा अध्यक्ष ने सार्वजनिक रुप से नगाड़ा भी बजाया. होली आते ही नगाड़े की थाप सुनाई देने लगी है. ऐसे मौके पर नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन भी अपने आप को नहीं रोक पाए और अपने पार्षद और कर्मचरियों के साथ नगाड़ा बजाने लगे.नपा अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोंनटेके ने ढोल को बजाना शुरू किया और बजाते-बजाते मस्ती में मस्त हो गए. पालिका अध्यक्ष के साथ बजाया नगाड़ा तो थिरके लोग श्री मेंमन को नगाड़ा बजाता देख वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और नपा अध्यक्ष का उत्साहवर्धन करने लगे.
नपा अध्यक्ष को नगाड़ा बजाता देख लोगों के अंदर एक अलौकिक खुशी देखने को मिली. मेमन जिस दौरान नगाड़ा बजा रहे थे उस वक्त वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारी और पार्षद गण नगाड़े की ताल पर जमकर थिरके,
नपा अध्यक्ष मेमन ने कहा
हम सभी भारतीय यह जानते हैं कि होली बहुत ही प्रसिद्ध व पवित्र त्यौहार है प्रति वर्ष पुरे भारत में यह त्यौहार पूर्ण उत्साह से मनाया जाता है यह रंग – बिरंगा पर्व सभी लोगों के लिए खासकर बच्चों के लिए ढेर सारी मौज – मस्ती करने का अवसर लेकर आता है होली मेरा पसंदीदा त्योहार है और बचपन से मै अपने दोस्तों के साथ होली खेलते आया हूँ हम सब दोस्त इकट्ठा हो कर साथ में होली खेलते थे और अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते जय है और जमकर छत्तिशगढी व्यंजनो का मज़ा भी लेते है यह पर्व आपसी भईचारे को बढ़वा देती है
होली हमें क्या संदेश देती है
यह त्यौहार बहुत ही पवित्र व शैक्षिक पर्व है यह सभी लोगों को मुख्य नैतिक गुणों को सिखाता है इस पर्व के सुनहरे अवसर पर सभी लोगों को आपसी भेदभाव व बैर को भूलकर अपने प्रियजनों से रिश्ते को मजबूत करना चाहिए तथा जीवन में लालच, क्रोध, हिंसा जैसी बुराइयों को त्यागने का प्रण लेना चाहिए|
इन सभी नैतिक बातों का ही प्रतीक माना जाता है होली का पर्व| भक्ति, सत्य, अच्छाई, अहिंसा, परिश्रम आदि का मार्ग अपनाना हीं होली पर्व का मुख्य सार है|