लोग घर की इंटीरियर में चार चांद लगाने के लिए तरह तरह के प्लांट लगाते है और जिन लोगों को गार्डनिंग(/gardening) में दिलचस्पी है वो लोग खासकर घर पर प्लांट लगाना खूब पसंद करते हैं। वैसे हिंदू धर्म में घर में तुलसी ( tulsi plant)का पौधा लगाने को खूब तरजीह दी गई है और फेंगसुई में विश्वास रखने वाले लोग मनीप्लांट जरुर लगाते हैं क्योंकि यह सेहत और वास्तु दोनों के अनुसार फायदेमंद होते हैं
Read more : Vastu Tips : आज ही घर में लगाए तोते की तस्वीर, फिर देखें चमत्कार
वास्तु के अनुसार घर में कांटे वाले पौधे(plants) नहीं होने चाहिए। इसके अलावा जिन पौधों के पत्तों में से दूध निकलता हो उन्हें भी घर में लगाने से नकारात्मक( negative energy) ऊर्जा फैलती है।
बोंजाई का पौधा
इस पौधे का आकार बहुत ही छोटा होता है जिस वजह से इसे घर में लगाने से घरवालों( family member) की कभी तरक्की नहीं हो पाती और इससे आर्थिक हालत(economic condition) भी तंग रहती है।
डेड प्लांट्स( dead plants)
जो प्लांट मुर्झा चुके हैं, उन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा(negative energy) आती है। इसके अलावा ऐसे पौधे ऑक्सीजन छोड़ने की जगह लेते हैं और बदले में कार्बन डाइऑक्साइड( dioxide) छोड़ते हैं जिस वजह से हमारे आस-पास का वातावरण दूषित हो जाता है।
कपास का पौधा, रेशमी कपास का पौधा और पाल्मीरा वृक्ष शुभ नहीं माना जाता हैं इससे घर में नेगेटिविटी( negative) फैलती हैं।