21 जून का दिन केवल योग दिवस के रूप में ही नहीं मनाया जाएगा। ये दिन एक और वजह से बेहद खास होगा। 21 तारीख को फादर्स डे भी मनाया जाएगा। जून के तीसरे रविवार को हर साल फादर्स डे के रूप में मनाते हैं। इस बार ये खास दिन योगा दिवस के साथ ही मनाया जाएगा। तो अपने पिता को स्वस्थ रहने के लिए योग करने को प्रेरित करें। क्योंकि मां की तरह ही पिता का भी हर इंसान के जीवन में खास महत्व होता है। भले ही एक पिता अपने प्यार का इजहार बच्चे से न करे लेकिन हर पल साये की तरह वो उसके पीछे खड़े होकर सहारा देते हैं। तो अपने पिता को इस खास दिन का एहसास कराने के लिए एक बेहतरीन शायरी अच्छा जरिया है। आगे की स्लाइड में देखिए खूबसूरत शायरी जो आपके पिता को ‘थैंक्यू’ कहने के लिए काफी होगी। फादर्स डे पर इन शानदार शायरी से पिता दें बधाई।
1 बिन बताए वो हर बात जान जाते है,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है।
हैप्पी फादर्स डे
2 असमंजस के पलों में अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार ना पाया।
हैप्पी फादर्स डे
3 मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे