Job Alert : सिविल सेवा (Civil Services)के क्षेत्र में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसलस छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानि CGPSC ने अलग-अलग फिल्ड के चिकित्सा विशेषज्ञों की भर्ती (recruitment of medical specialists)के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
CGPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 458 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)मेडिकल फिल्ड में स्नातकोत्तर (Postgraduate)तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन 23 मार्च से शुरू होगा और 21 अप्रैल को अंतिम तिथि होगी।
रिक्त पदों का विवरण
पदनाम: निश्चेतना विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या: 109
शैक्षणिक योग्यता: मेडिकल फिल्ड में स्नातकोत्तर
पदनाम: शिशु रोग विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या: 70
शैक्षणिक योग्यता: मेडिकल फिल्ड में स्नातकोत्तर
पदनाम: स्त्री रोग विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या: 79
शैक्षणिक योग्यता: मेडिकल फिल्ड में स्नातकोत्तर
पदनाम: मेडिसीन विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या: 80
शैक्षणिक योग्यता: मेडिकल फिल्ड में स्नातकोत्तर
पदनाम: सर्जरी विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या: 92
शैक्षणिक योग्यता: मेडिकल फिल्ड में स्नातकोत्तर
पदनाम: मनोरोग विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या: 24
शैक्षणिक योग्यता: मेडिकल फिल्ड में स्नातकोत्तर
also read : Govt Job : सुनहरा मौका, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 87 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
सीजीपीएससी के चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही उम्मीदवारों के डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में पंजीयन होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले सीजीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर ADVERTISEMENTS के सेक्शन में जाएं।
अब पेज पर दिखाई दे रहे ‘मेडिकल स्पेशलिस्ट’ भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना पंजीयन कर के लॉग इन करें।
अब एक फॉर्म खुलेगा, इसे भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा कर दें और भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।