नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में सेल्फी (Selfie in Nalanda district) लेने के चक्कर में बाइक दीवार से टकराई। इससे बाइक सवार चार में से तीन युवकों की मौत हो गई। चौथा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को पटना (Patna) रेफर किया गया। हादसा रविवार को चंडी थाना क्षेत्र (Chandi police station area) के कोयल बिगहा मोड़ के पास एनएच 431 पर हुआ। मृतकों की पहचान सिकरिया गांव निवासी सुबोध महतो का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, शैलेंद्र पासवान का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार व कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के बराह गांव निवासी रामचरण रविदास का 18 वर्षीय पुत्र चंद्रकांत कुमार के रूप में की गई।
जख्मी पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र स्थित भुआपर गांव (Bhuapar Village) निवासी चंदन कुमार को रेफर किया गया है। जख्मी व एक मृत युवक पार्टियों में लौंडा डांस (Launda Dance) करने का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक पर सवार चारों युवक हरनौत की ओर जा रहे थे। चलती बाइक पर ही एक युवक नाचने वाले दूसरे युवक के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। रफ्तार तेज होने के कारण बाइक बाबा चौहरमल मंदिर की दीवार से जा टकरायी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात गांव में लौंडा नाच हुआ था। रविवार की सुबह दो युवक उन्हें बाइक से उनके घर पहुंचाने जा रहे थे। हादसे के बाद सिकरिया गांव में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।