मौसम विभाग के मुताबिक ( IMD) मार्च महीने में पिछले दस सालों में छत्तीसगढ़ के अलग अलग इलाकों में बारिश ( rainfall) रही है, लेकिन इस बार बहुत कम बारिश हुई है। सोमवार( monday ) को बस्तर संभाग में तेज बारिश हुई। राजधानी रायपुर में एक भी दिन बारिश नहीं हुई है। मंगलवार को भी बस्तर में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण व उत्तर छत्तीसगढ़ ( chattisgarh) अलग-अलग दिशाओं से हवा आ रही है। इस कारण कहीं बारिश हो रही है तो कहीं गर्मी पड़ रही है।
Read more : CG Weather News : झुलसाने लगी गर्मी, अभी और बढ़ेगा पारा, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
बदले हुए मौसम ने प्रदेश में लू ( lu)की स्थिति को टाला है। होली के पहले तक प्रदेश के कुछ इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। अब तापमान इससे नीचे आ गया है। बलौदाबाजार( balodabajar) के अर्जुनी में प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान 39.7 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि सबसे कम तापमान बलरामपुर( balrampur) में 19.4 डिग्री रिकार्ड (record) गया। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री तक अधिक है।
गरज-चमक के साथ हल्की बारिश ( rainfall)
प्रदेश के उत्तर में उत्तर दिशा से हवा आ रही है, जबकि दक्षिण में दक्षिण से नमीयुक्त हवा आ रही है। इसके कारण बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। छींटे भी पड़ सकते हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं। अधिकतम व न्यूनतम तापमान( temperature) में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।