केवल दो माह की मासूम, जिसने अभी आंख खोली थी, हाथ—पैर झटकना भी सही तरीके से नहीं सीखा था, उसे उसकी अपनी ही मां (Mother) ने गला घोंटकर मार डाला। कितनी निर्मम हो गई होगी, वह मां, जिसे उस दो माह की बच्ची की हत्या करते हुए तरस भी नहीं आया, जबकि उस मासूम को, उसने अपने ही कोख में 9 महीनों तक रखा था।
पूरी वारदात देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर थाना क्षेत्र के चिराग दिल्ली (Chirag Delhi) गांव से सामने आई है। पुलिस के मुताबिक गुलशन कौशिक (Gulshan Koushik) अपने परिवार के साथ चिराग दिल्ली गांव में रहते हैं। परिवार में पत्नी डिंपल कौशिक (Dimple Koushik) के अलावा चार साल का बेटा और दो माह की बेटी अनन्या कौशिक (Ananya Koushik) थी।
बेटे की चाह में ले ली जान
जानकारी के मुताबिक चिराग दिल्ली (Chirag Delhi) गांव में एक महिला ने बेटे की चाहत में अपनी दो माह की बेटी की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी। हत्या के बाद आरोपी महिला ने शव को घर की छत पर पड़े एक माइक्रोवेब ओवन में छिपा दिया। परिजनों ने बच्ची के गायब होने होने की सूचना पुलिस को दी। घर में तलाशी के दौरान बच्ची अनन्या कौशिक (Ananya Koushik) का शव मिला।
एक बेटा तो है ही
इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि गुलशन (Gulshan) और उसकी पत्नी का एक चार साल का बेटा है ही। फिर दो साल की मासूम अनन्या की हत्या, एक और बेटे की चाह में करने के पीछे क्या वजह क्या हो सकती है। बहरहाल पुलिस ने पति और पत्नी दोनों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।